कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । नववर्ष पर जिले के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संभावित बढ़ती भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए उपायुक्त, कोडरमा के निर्देशानुसार सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारी नियमित रूप से पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर विधि-व्यवस्था संधारण का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर आने-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच भी की जा रही है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने वृंदाहा जलप्रपात का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के अन्य पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा साफ-सफाई की स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर स्वच्छता में कमी पाए जाने पर ...