मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पर्यटन मंत्री और साहेबगंज से भाजपा विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह राजू का चांदनी चौक पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जिले को पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने का वादा किया। कहा कि जिले के सभी पर्यटन स्थान विकसित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक सैलानी यहां आएं। इससे रोजगार के नये द्वार खुलेंगे। साथ ही विकास की गति को नई दिशा मिलेगी। इसके पहले लीची अनुसंधान प्रकोष्ठ के संयोजक लखन लाल सिंह रमन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजू को मंत्री बनने पर बधाई दी। मौके पर दिग्विजय नारायण सिंह, सुशील कुमार शाही, उपेंद्र ठाकुर, अजय गुप्ता, ललित कुमार, मणि रौशन सिंह, गजेंद्र पासवान, राजकुमार साह, भोला समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...