अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अलीगढ़ होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गांधीपार्क स्थित एक होटल में आयोजित संगोष्ठी में आरटीओ अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विकास विनाशकारी न हो, हमें सर्वप्रथम इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हम सभी की प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि हम जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या सहयोग कर सकते हैं। जिले में अचलेश्वर, खेरेश्वर व शेखा झील के अतिरिक्त भी पर्यटन के नए केंद्र विकसित किए जाएं। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में लागू बेड एण्ड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2022 नीति के उद्देश्य एवं आवश्यकता की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे जहां एक ओर...