खगडि़या, नवम्बर 18 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के परबत्ता अगुवानी घाट व मानसी गंडक घाट पर भी शवदाह गृह निर्माण की जरूरत है। जिससे शव के अंतिम संस्कार में लोगों को सुविधा मिल सके। उल्लेखनीय है कि महेशखूंट के बन्नी घाअ के अलावा इन घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। जिले ही नहंी बथ्लक सीमावर्ती सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले के लोग भी आते हैं। इसे बावजूद इन घाटों पर शवदाह गृह की सुविधा नहंी है। शव दाह गृह नहीं रहने से खासकर गरीब लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। शव दाह गृह निर्माण से गरीब परिवार के लोग आसानी से शव का अंतिम संस्कार करा सकेंगे। वही प्रदूषण भी वातावरण में फैलने की संभावना कम रहेगी। साथ ही अज्ञात शव की बरामदगी की स्थिति में पुलिकर्मियों की भी अंतिम संस्कार को लेकर परेशानी बढ़ जाती है। पुलिसकर्मियों क...