गोपालगंज, जून 27 -- निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण गोपालगंज से डीएम, ईआरओ व एईआरओ हुए प्रशिक्षण में शामिल गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर मोतिहारी शहर स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इसमें गोपालगंज से डीएम पवन कुमार सिन्हा सहित सभी ईआरओ व एईआरओ शामिल हुए। आयोग के पदाधिकारी गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो औ...