गोपालगंज, जनवरी 8 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को 'सड़क सुरक्षा न हो केवल नारा,इसे बनाएं जीवन की धारा' के संदेश के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन व डीएम सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिन्हा मौजूद रहे। इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम जन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली गई। प्रतिज्ञा के माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा सांसद व डीएम ने सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए संचा...