हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। जिले के पंद्रह हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली जमा करने की अब याद नहीं रखनी पड़ेगी। इन स्मार्ट मीटर को प्रीपेड में कनवर्ट किया जाएगा। उपभोक्ता कूपन की मदद से अपनी जरुरत के अनुसार बिजली का उपभोग कर सकेंगे। अब तक जिलेभर में 62 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का काम हो चुका है। विभाग की बकाया वसूली की टेंशन अब खत्म होगी। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अब विभाग बदलते समय में पुराने मीटरों को हटाकर स्मार्ट लगाने का काम कर रहा है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को यह फायदा होगा कि उनका बिल सही आएगा। गलत बिल की समस्या पर पूरी तरह विराम लगेगा। साथ ही स्मार्ट मीटर का बिल उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से भेजा जा रहा है। नियत अवधि में बकाया जमा न करने ...