मधुबनी, अगस्त 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता । जिले में सिपाही भर्ती की अंतिम परीक्षा का आयोजन पंद्रह केंद्रों पर रविवार को किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विशेष तैयारी की गई है। बीते दिनों एक केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षार्थी के पकड़े जाने की घटना को देखते हुए इस बार प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह के तकनीकी उपकरण को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश से प...