बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में सक्रिय अंतरजनपदीय गिरोह ने नौ स्थानों पर चोरी किया था। पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया है। बस्ती में तबाड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गैंग के चार शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी लखीमपुर खीरी और बरेली जिले के रहने वाले हैं। एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन में धरपकड़ की जानकारी दी। बताया कि बरेली और लखीमपुर खीरी जिले से सक्रिय शातिरों का गैंग पिछले महीने से लगातार हो रही चोरियों को अंजाम दे रहा था। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस गैंग का पैटर्न है कि यह जिलों में घूम-घूमकर बंद मकानों और आभूषण की दुकानों को टारगेट बनाता है। यहां सेंध लगाकर जेवरात, नकदी आदि की चोरी करते थे। सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर परसरामपुर व गौर थाना पुलिस संग स्वॉट, एसओज...