अररिया, जुलाई 26 -- अररिया। अररिया जिले के करीब तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं के घर मुफ्त में रौशन होंगे। ये ऐसे लोग हैं जो प्रत्येक माह अनुमानत: 125 या उससे कम यूनिट बिजली जलाते हैं। इसमें अधिकांश लोग गरीब समुदाय के हैं। इनके लिए तो ये बहुत बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी इसे अमलीजामा पहनाने में जुटा है। बताया गया कि यह व्यवस्था एक अगस्त से लागू होगी। जुलाई के बिल में 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 125 या इससे कम यूनिट बिजली जलाने वाले नौ प्रखंडों के करीब तीन लाख चार हजार घरेलु उपभोक्ता शामिल हैं। अब उन्हें फ्री में बिजली मिलेगी। खास बात ये कि 125 यूनिट बिजली खपत करने वाले इन उपभोक्ताओं में अररिया डिविजन के 1.89 लाख और फारबिसगंज डिविजन के 1.15 लाख उपभो...