अररिया, अप्रैल 16 -- फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा वेलनेस सेंटर का राज्यस्तरीय टीम कर चुकी है निरीक्षण अररिया, वरीय संवाददाता जिले में संचालित विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी एनक्वास के अनुरूप संचालन सुनिश्चित कराने की कवायद शुरू है। विभागीय स्तर से इसे लेकर जरूरी कवायद की जा रही है। गौरतलब है कि जिले के फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत हरिपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। वहीं नरपतगंज के पिठौरा व जोकीहाट के केसर्रा वेलनेस सेंटर के एनक्वास प्रमाणीकरण को लेकर राज्यस्तरीय टीम द्वारा इसका मूल्यांकन किया जा चुका है। मूल्यांकन के नतीजे फिलह...