बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- पीएम श्री योजना में शामिल स्कूलों पर शासन ने बजट की बरसात कर दी है। केंद्र से नौ परिषदीय स्कूलों में काम कराने के लिए 61 लाख रुपये मिले हैं। इस राशि से स्कूलों में जरूरी विकास कार्य कराए जाएंगे। स्कूलों में डबल स्टोरी रूम बनाए जाएंगे। 40 लाख से40 लाख से अधिक का बजट का इन स्कूलों को पूर्व में मिल चुका है। बीएसए ने शिक्षकों को जल्द नियमानुसार कार्य कराने के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों की दशा सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम श्री योजना को शुरू किया है। इन स्कूलों में विकास कार्य करने के लिए दो दो करोड रुपए मंजूर किए हैं। मूलभूत सुविधाओं के विकास और एकेडमिक सपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि योजना में विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं क...