मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 में कक्षा छह के लिए 13 दिसंबर यानी आज शनिवार को नौ परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 80 सीटों के लिए कुल 3715 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे। साथ ही सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण डीएम की ओर से नामित अधिकारी करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिले के हर विकास खंड क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एक सचल दल भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा की सुचिता को बनाए रखेंगे। इस परीक्षा में 3715 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर बाद 1.30 बजे तक...