अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले के नौ अस्पतालों में हृदय रोगियों को स्टेमी केयर की सुविधा मिल रही है। इनमें जिला अस्पताल, श्रीराम चिकित्सालय, 100 शैय्या कुमारगंज, 50 शैय्या देवगांव व पांच सीएचसी शामिल है। यह सुविधा मरीजों के लिए संजीवनी साबित हुई है। यहां पहुंचने वाले 360 हृदय रोगियों की ईसीजी के माध्यम से स्क्रीनिंग की गई। जिनमें हृदय रोग की पुष्टि होने पर 30 मरीजों को करीब 50 हजार कीमत वाला टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन लगाया जा चुका है। स्टेमी केयर के नोडल अधिकारी डा. दीपक पाण्डेय ने बताया कि जनपद स्तर पर जिला अस्पताल व श्रीराम चिकित्सालय व ग्रामीण स्तर पर 100 शैय्या कुमारगंज, 50 शैय्या देवगांव, सीएचसी मिल्कीपुर, सोहावल, रुदौली, पूराबाजार, बीकापुर में यह सुविधा उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...