जहानाबाद, सितम्बर 2 -- अरवल निज संवाददाता। गोदानी महाविद्यालय में रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक और अरवल विकास मंच के अध्यक्ष मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि लोग एक होकर बाहरी उम्मीदवार का विरोध करें। जब तक अरवल जिला का बेटा अरवल का नेता नहीं बनेगा, अरवल जिला का विकास संभव नहीं है। अभी तक रेलवे लाइन, हमीद नगर परियोजना, कदवन जलाशय परियोजना अधर में लटका हुआ है। 12 सालों से रेलवे आंदोलन हो रहा है। दर्जनों केस हम लोग झेल रहे हैं। लेकिन बाहरी उम्मीदवार जीतने के चलते जिला के लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं। बैठक को रोहन गोप, कृष्ण यादव, लोजपा नेता रविंद्र कनौजिया, डॉक्टर जफर साहब, पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद चंद्रवंशी, आरिफ खान, मंटू यादव, रजनीश यादव, धनंजय कुमार, बिंदेश्वरी सिंह ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...