खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले को पिछले 17 साल से राज्य मंत्रिमंडल में जगह नहंी मिल पायी है। वर्ष 2008 में जिले के निर्वाचित विधायकों में आरएन सिंह को राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए गए थे। परबत्ता विधानसभा से निर्वाचित आरएन सिंह को परिवहन मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि उनका कार्यकाल बहुत कम रहा था। इसके बाद वर्ष 2010 के चुनाव में वे राजद प्रत्याशी सम्राट चौधरी से 808 मतों के अंतर चुनाव हार गए। वर्ष 2010, 2015, 2020 व 2025 के चारों विधानसभा के निर्वाचित किसी सदस्यों को अब तक मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला। इस बार लोगों की उम्मीद थी कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में खगड़िया से जदयू के बबलू मंडल, परबत्ता से लोजपा (आर) बाबूलाल शौर्य, बेलदौर से पन्नालाल सिंह पटेल, अलौली से जदयू के रा...