सिमडेगा, नवम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के निजी स्कूलों में नर्सरी में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। स्कूलो में नामांकन के लिए आवेदन फार्म की बिक्री शुरु हो चुकी है। शहर के निजी स्कूलो में नर्सरी के लिए लगभग छह से सात सौ सीट है। जबकि नामांकन के लिए दुगना से ज्यादा आवेदन फार्म बिकते है। इधर नामी स्कूलो में अपने बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावको ने प्रयास शुरु कर दिए है। शहर के हिलव्युह स्कूल में नर्सरी के लिए 60 सीट निर्धारित है। यहां एडमिशन के लिए मारामारी होती है। स्कूल में प्री नर्सरी की भी सुविधा है और इसके लिए ढाई वर्ष से उपर के बच्चों का नामांनक लिया जाता है। इसी तरह शहर के युरोकिडस, जुनिय कैम्ब्रिज, हॉली स्प्रीट, सरस्वती शिशु विदया मंदिर, हॉली क्राईस्ट, गोस्सनर इंगलिश मीडियम स्कूल, संत जोंस स्कूल, डीएवी, होल...