गोपालगंज, नवम्बर 23 -- फुलवरिया। एक संवाददाता रात और दिन में गश्ती के दौरान थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के निजी आवासीय विद्यालयों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उद्देश्य है विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के शोषण पर अंकुश लगाना। यह निर्देश रविवार को मीरगंज थाना परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दिया। एसडीपीओ ने कहा कि देश की राजधानी नई दिल्ली से लेकर प्रदेश के विभिन्न शहरों और बाजारों में संचालित कई निजी आवासीय विद्यालयों में छात्रों के साथ शोषण के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे मामलों में कुछ छात्र-छात्राएं आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं। नई दिल्ली और राजस्थान के कोटा में हुईं ...