गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। राज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जिला गाजियाबाद घोषणा के वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें निगम द्वारा जिले का नाम परिवर्तन विषय पर पारित प्रस्ताव की प्रति के सामने दीप प्रज्वलित कर नमन किया गया। व्यापारी नेता अशोक भारतीय ने कहा कि वर्ष 1976 में मेरठ से तहसील गाजियाबाद को अलग कर गाजियाबाद जिला घोषित किया गया। भारत छोड़ो अभियान के संयोजक संदीप त्यागी रसम ने भी गाजियाबाद नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव की प्रति के सामने नमन किया। उन्होंने कहा कि भगवान दूधेश्वर नाथ की पुण्य भूमि के इतिहास को जानना चाहिए। प्रवीण बत्रा ने विधायक संजीव शर्मा को मुख्यमंत्री के सामने गाजियाबाद नाम परिवर्तन विषय पर बात करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर रवि कटारिया, राजू कुमारी त्यागी, रेनू त्यागी आदि...