बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- जिले के नगरनौसा में डेंगू की दस्तक, 21 का चल रहा इलाज 5 दिनों से डेंगू मचा रहा आतंक, घरों व निजी क्लीनिकों में चल रहा इलाज जांच में डेंगू मिलने पर लोगों में आतंक फोटो : नगरनौसा डेंगू : नगरनौसा निजी क्लीनिक में मंगलवार को इलाजरज डेंगू रोगी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के डेंगू ने दस्तक दे दी है। नगरनौसा में डेंगू का आतंक मचा हुआ है। वहां डेंगू के 21 रोगियों का घरों व निजी क्लीनिकों में इलाज चल रहा है। वहां पांच दिनों से इसने आतंक मचा रखा है। जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद से लोग काफी डरे-सहमे हैं। 40 वर्षीया सुलेखा कुमारी ने बताया कि पांच दिनों से बाजार में डेंगू का कहर जारी है। अब तक किसी ने हमारी सुध नहीं ली है। स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने बताया के कुंडवापर के प्रमोद कुमार डेंगू से ग्रसित हुए हैं। उ...