सराईकेला, जून 26 -- सरायकेला।समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत की संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। साथ ही जिले के नक्सल प्रभावित एवं दूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने तथा उनमें गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की नियमित निगरानी एवं समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, अप...