कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रवि जैन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने सौंपी। इस मौके पर उपायुक्त ऋतुराज ने डीडीसी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण समर्पण, ईमानदारी और दक्षता के साथ करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि जैन के नेतृत्व में जिले के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, डीटीओ कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेंदु समेत अन्य वरीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...