मऊ, मई 1 -- मऊ। उ.प्र. मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद पूर्व मध्यमा द्वितीय कक्षा 10वीं में प्रदेश स्तर पर कमल सागर स्थित ज्ञानोदय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विद्यांशु शर्मा ने 93.42 प्रतिशत अंक हासिल परचम लहराकर जहां नाम रोशन किया है। वहीं इसी विद्यालय के बलिया जिले के पतोई मगही निवासी अरविंद यादव के पुत्र राघवेंद्र प्रताप यादव ने 89.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दसवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यांशु शर्मा अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है। विद्यांशु की बड़ी बहन प्रियदर्शी शर्मा डायट से डीएलएड की रही है, दूसरा भाई सात्विक शर्मा नीट की तैयारी करता है, जबकि तीसरे नम्बर की बहन रितांभरी कक्षा 12 की छात्रा है। आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहता है विद्यांशु विद्यांशु के पिता अनिल शर्मा एक प्राइवेट विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक हैं, ज...