औरंगाबाद, अगस्त 31 -- दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव औरंगाबाद जिले में हुआ है। रांची-बनारस ट्रेन का ठहराव अंकोरहा और बड़की सलैया स्टेशन पर कर दिया गया है। इसी तरह सिंगरौली-पटना का भी ठहराव अंकोरहा स्टेशन पर होगा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेलवे आयोग बोर्ड के सदस्य एवं राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के प्रति इसके लिए आभार जताया गया है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, जिला मीडिया प्रभारी अमर उजाला, प्रदेश महासचिव राम कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव अजय कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, प्रदेश महासचिव उदय कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...