अररिया, मार्च 7 -- जैसे-जैसे डेटा आ रहा है, वैसे-वैसे हो रहा वेतन भुगतान: डीपीओ प्रथम चरण में 67 सौ व दूसरे चरण में 1025 बने विशिष्ट शिक्षक अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने गुरूजी के खाते में भी वेतन भुगतान शुरू हो गया है। अभी प्रथम चरण में बने विशिष्ट शिक्षकों के खाते में ही राशि जा रही है। गुरूवार तक जिले के दो सौ विशिष्ट शिक्षकों के खाते में राशि पहुंच गयी थी। यह जानकारी शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने दी। यहां बता दें कि अररिया जिले में प्रथम चरण में करीब 67 सौ और दूसरे चरण में 1025 शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बन राज्यकर्मी का दर्जा हासिल किये हैं। इनमें प्रथम चरण के विशिष्टशिक्षकों के खाते में वेतन की राशि जा रही है। स्थापना डीपीओ रवि रंजन ने बत...