सीवान, सितम्बर 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष जिले के दो शिक्षक पटना में सम्मानित किए गए। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार ने जिले के पचरुखी प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मटुक छपरा पचरुखी के हेडमास्टर श्रीकांत व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया के हेडमास्टर शिव बचन यादव को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया। इसे लेकर दोनों शिक्षकों के विद्यालय व उनके शिष्यों में खुशी व उमंग हैं। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक दिवस पर जिले के दो शिक्षकों का राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के इनका योगदान अन्य शिक्षकों को भी प्रेर...