बक्सर, जुलाई 17 -- युवा के लिए --- बक्सर। जिले के दो शिक्षकों को यूपी के बदायूं स्थित दसवां सतपाल सिंह राठौर स्मृति राष्ट्रीय सम्मान मिला है। यह सम्मान पाने मध्य विद्यालय बरूणा के शिक्षक रामकेश्वर खरवार व बिठलपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दुर्ग मांगे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के बदायूं स्थित प्रभाशंकर मेमोरियल स्काउट भवन में दसवां सतपाल सिंह स्मृति राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें बिहार के 28 जिले से 125 शिक्षकों ने भाग लिया था। इस आयोजन में राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, हिन्दी सेवी सम्मान एवं प्रकृति प्रहरी सम्मान प्रमुख आकर्षण का केंद्र था। वहीं इस सम्मान के प्राप्त करने वाले शिक्षकों का कहना है कि बच्चों के मनोवृति को समझने का प्रयास करते है। इसके बाद उन्हें पढ़ाया जाता है। मनोवृति समझने ...