सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य के शिक्षा विभाग ने जुलाई माह के लिए 54 श्रेष्ठ शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया है। चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जिले के दो शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला है। इन शिक्षकों में जिले के बसंतपुर प्रखंड के उच्च मा. वि. कुमकुमपुर के शिक्षक सत्येन्द्र कुमार प्रसाद व महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरकेशपुर के शिक्षक बीरबल पंडित शामिल हैं। डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को चयनित दोनों शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बहरहाल, शिक्षक सत्येन्द्र कुमार प्रसाद को जुलाई 25 के लिए प्रखंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का व सत्येन्द्र कुमार प्रसाद को नवंबर 24 के लिए प्रखंड स्तरीय उत्कृ...