छपरा, जुलाई 13 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर आधारित प्रशिक्षण में जिले के दो शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षक पिंटू रंजन प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी,बनियापुर में कार्यरत्त हैं। जबकि दूसरे शिक्षक राजेश्वर प्रसाद राजीव उच्च माध्यमिक विद्यालय बनपुरा, लहलादपुर में कार्यरत हैं। दोनों का चयन राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद,पटना द्वारा किया गया है। ये राजस्थान के उदयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण में देश के अलग-अलग राज्यों के शिक्षक सम्मिलित होते हैं। अन्य राज्यों के शिक्षकों के साथ अपने विचार साझा करनेशिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार को एक दूसरे से जानने, समझने के साथ साथ अपनी सभ्यता व संस्कृति को एक दूसरे से अवगत करने का भरपूर मौका दिया जाता है जिससे छात्रों को ...