पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ के द्वारा भागलपुर में आयोजित अंतर विद्यालय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के दो खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए हुआ है जबकि एक खिलाड़ी को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया। इनमें अंडर 9 बालक वर्ग में आर्यन कुमार प्रथम स्थान लिया। अंडर-9 बालिका आयु वर्ग में कियार गोलछा ने तृतीय स्थान पाया है। अंडर 13 बालिका वर्ग में याहवी गोलछा द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस तरह से आर्यन कुमार अंडर 9 वर्ग और बालिका में अंडर 13 याहवी गोलछा का नेशनल के लिए चयन किया गया, जबकि अंडर 9 बालिका वर्ग में कियार गोलछा स्टैंडबाई में है। शतरंज कोच सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने इसकी जानकारी देते हुए तीनों प्रतिभाशाली शतरंज ...