जमुई, दिसम्बर 5 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिले के दो सरकारी स्कूलों के बच्चे अब रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे आधुनिक विषयों में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे। स्कूली शिक्षा के साथ ही भविष्य में उद्यमिता के लिए बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में यह कवायद की गई है। स्कूल के अटल टिंकरिंग लैब में बच्चे रोबोट निर्माण से लेकर ड्रोन बनाकर उसे उड़ाने तक की दक्षता हासिल करेंगे। पायलट चरण में राज्य के 38 जिलों के दो-दो माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है। इसमें जमुई जिले में प्लस टू एस एस बालिका उच्च विद्यालय जमुई तथा बालिका उच्च विद्यालय झाझा शामिल है जहां छात्राएं रोबोट बनाने तथा ड्रोन उड़ाने की तकनीक से रूबरू होंगी। स्कूलों के लैब में उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं, जहां बच्चे जल्द ही रोबोटिक्स और ड्र...