एटा, नवम्बर 19 -- बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के दो लाख से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 21वीं किस्त पहुंची। बैंक खातें में किस्त का पैसा आते देख किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों के खातों में बटन दबाकर 21वीं किस्त हस्तांतरित की। इस दौरान कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी केंद्र में प्रशासनिक और कृषि अधिकारियों के साथ कई पात्र किसानों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि जिले के दो लाख 13 हजार 796 पात्र किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। उन्होंने जानकारी दी कुछ किसानों को तकनीकी कारणों य...