गाजीपुर, दिसम्बर 18 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर बुधवार की रात को मऊ के बढ़ुआ गोदाम के पास बाइक से गाजीपुर लौट रहे दो युवक खड़े डंपर में भिड़ गए। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले जा रही थी कि उनकी मौत हो गई। सरायलखंसी पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर के मरदह थाना के मटेहु निवासी गुलशन यादव और जितेंद्र राजभर मऊ में मजदूरी करके बाइक से घर लौट रहे थे। फोरलेन पर घने कोहरे के कारण अंदाजा नहीं चलने पर वह खड़ी डंपर में पीछे से आकर टकरा गए। जिला अस्पताल मऊ के जाते वक्त दोनों की मौत हो गयी। दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। दोनों अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे। दोनों परिवारों के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। ...