हाजीपुर, मई 16 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स 2025 में बिहार के प्रतिनिधित्व करने वाले जिले के दो मेधावी खिलाड़ियों कबड्डी के लिए रानी कुमारी को और मलखम के लिए आयुष कुमार को नगर विकास मंत्री ने सम्मानित सम्मानित किया। वैशाली जिला कबड्डी संघ एवं मलखम खेल की ओर से गुरुवार को वैशाली परिसदन (सर्किट हाउस) हाजीपुर में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सभापति संगीता कुमारी ने सम्मानित किया। अतिथियों ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानपत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। वैशाली जिले के दोनों होनहार खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। संघ के सचिव रविरंजन कुमार ने बताया कि वैशाली जिले से कबड्डी की ओर से रानी कुमारी को और मलखान की ओर से आयु...