कोडरमा, अगस्त 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पंचायती राज विभाग की ओर से 3 से 8 अगस्त तक गोवा में आयोजित आउटसाइड स्टेट एक्सपोजर विजिट में जिले के दो मुखियाओं ने भाग लेकर पंचायत विकास के उन्नत मॉडल का अध्ययन किया। जयनगर प्रखंड के ककरचोली पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव, कोडरमा प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत के मुखिया कन्हाई यादव और नोडल अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने गोवा की पंचायतों में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, गृह व व्यवसायिक कर वसूली, पर्यटन से आय, और वित्तीय आत्मनिर्भरता जैसे बिंदुओं पर प्रशिक्षण लिया। लौटकर मुखियाओं ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इन अनुभवों को लागू कर पंचायतों को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...