मोतिहारी, अगस्त 31 -- मोतिहारी,हिप्र।79 वें स्वतंत्रता दिवस पर जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चयनित विशेष अतिथि जिले के दो मुखिया को शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने सम्मानित किया। देशबंधु कुमार सिंह मिश्रौलिया पंचायत, प्रखंड अरेराज व जितेंद्र कुमार सिंह, बेलवा पंचायत,आदापुर सम्मान पाने वालों में शामिल है। डीएम ने दोनों मुखिया को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया। बेलवा पंचायत में हुआ विकास का काम: ग्राम पंचायत राज बेलवा के मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पंचायत के अररा ग्राम में अमृत सरोवर का निर्माण करवाया है। पांच छोटे-छोटे तालाबों का जीर्णोद्धार कराया है। कड़िया नदी की सफाई एवं कटाव अवरोधक कार्य, तटबंध मरम्मती, सिल्ट की कटाई कराई गई है जिससे नदी के बहाव की दिशा में परिवर्तन आया है। बाढ़ से 400 एकड़ फ...