हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। आम यात्रियों को राहत देने की दिशा में राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय की पहल को शासन से हरी झंडी मिल गई है। कम दूरी की बस यात्राओं पर 20 प्रतिशत किराया छूट के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद यह सुविधा हरदोई क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों पर लागू कर दी गई है। इससे दैनिक यात्रियों को आर्थिक राहत मिलने के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। शासन की अनुमति के उपरांत जिन दो मार्गों का चयन हुआ है उसमें पहला हरदोई, सांडी, दुर्गागंज, बिलग्राम मार्ग और दूसरा हरदोई, सांडी-हरपालपुर, चौसार, श्रीमाऊ मार्ग शामिल है। इन दोनों मार्गों पर अब यात्रियों को सामान्य किराए की तुलना में 20 प्रतिशत कम भुगतान करना होगा। यह छूट विशेष रूप से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगी। ...