सहरसा, जून 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता।बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त जिले के दो मदरसों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत दो सरकारी मदरसों का कायाकल्प होगा। बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सरकारी मदरसों में मूलभूत सुविधाएं आधारभूत संरचना एवं शैक्षाणिक सुधार के उपाय किए जाएंगे। इस योजना के तहत मदरसा का भवन, कार्यालय कक्ष, बहुद्देशीय हॉल, छात्रावास, कम्प्युटर व विज्ञान लैब, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, रसोईघर, मेस, बिजली, सौर उर्जा संयंत्र सहित शुद्ध पेयजल का व्यवस्था किया जाएगा। मदरसों में परंपरागत विषयों के साथ-साथ हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित विषयों की पढ़ाई भी प्रारंभ किया जाएगा।जिले में मदरसों के कायाकल्प का प्राक्कलन बना कर स्वीकृति के लिए विभाग को ...