गोपालगंज, अप्रैल 20 -- सिविल सर्जन ने फुलवरिया व विजयीपुर प्रखंड के सीएचाओ व एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण टेली कंसल्टेंशन में लक्ष्य पूरा नहीं करने पर की गयी कार्रवाई,एक सप्ताह के अंदर देना है जवाब गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के फुलवरिया व विजयीपुर प्रखंड के 20 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टेली कंसल्टेंशन में लक्ष्य से कम मरीजों को इलाज होने पर उक्त सेंटर पर तैनात सीएचओ व एएनएम से सीएस डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण का जबाब एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है। इसमें फुलवरिया के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत प्रेम सिंह, नीलम श्रीवास्तव,रीना कुमारी,सुधा कुमारी,सुभास्वती कुमारी,काजल कुमारी,नीलम कुमारी,कुमारी शिल्पी,मंजू कुमारी,मीना कुमारी से शो कॉज हुआ है। इसके साथ ही विजयीपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस से...