छपरा, जुलाई 31 -- छपरा। जिले के दो पैक्सों हुस्सेपुर एवं रसुलपुर (दोनो अमनौर प्रखंड) जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा संबंधित समितियों के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में गोदाम में धान नहीं पाया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने इस क्रम में संज्ञान लेते हुए उपरोक्त दोनों समितियों पर क्रमशः हुस्सेपुर पैक्स व रसुलपुर पैक्स पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संबंधित अमनौर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दीपु कुमार को दिया है। उल्लेखनीय है कि समितियों द्वारा, क्रमशः हुस्सेपुर द्वारा 3363 क्विंटल धान की खरीदगी की गई, जबकि 1160 क्विंटल सी०एम०आर० गिराया गया। रसुलपुर पैक्स द्वारा 3425 क्विंटल धन की खरीदगी की गई, जबकि 1450 क्विंटल सी०एम०आर० ही गिराया गया। हुस्सेपुर पैक्स के पास कुल 1658 क्विटल धान गोदाम में होने की बजाय शून्य ध...