देवरिया, मई 21 -- देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि जनपद में निर्धन एवं असहाय श्रवण बाधित (मूक-बधिर) बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लांट योजना के अंतर्गत सुनने और बोलने योग्य बनाने के लिए छह लाख रुपये तक का अनुदान राज्य सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से दिया जाता है। अब तक जनपद के 25 मूक-बधिर बच्चों का चयन कर राजदीप हॉस्पिटल, गोरखपुर में निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब ये बच्चे न केवल सुन पा रहे हैं, बल्कि अपने माता-पिता और परिजनों से संवाद भी कर रहे हैं। इन बच्चों के जीवन में यह योजना एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है। इस कार्य के लिए विभाग द्वारा एक करोड़ पचास लाख रुपये की धनराशि व्यय की गई है। उन्होंने बताया कि कॉक्लियर इम्प्लांट योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय सा...