सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के दो छात्र ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कोलेबिरा निवासी जितेंद्र तिवारी का पुत्र शुभम तिवारी और सिमडेगा संत जेवियर कॉलेज की छात्रा केसर कुमारी ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इधर जिले के कई लोगों ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संत जेवियर कॉलेज में समारोह आयोजित कर केसर कुमारी को कॉलेज परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। केसर कुमारी ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरुजनो को देते हुए सभी के प्रति अभार व्यक्त किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...