मथुरा, जुलाई 13 -- जनपद में बेहतर कार्य करने वाले दो ग्राम प्रधानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में यशस्वी प्रधान सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके लिए गांव कारब एवं अड़ींग के प्रधानों को चयनित किया गया है। ग्राम अड़ींग की प्रधान स्नेहलता और ग्राम कारब के प्रधान शिशिर चौधरी को यह सम्मान उनके द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों, नवाचार और जनहित में किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया जाएगा। इस समारोह का आयोजन रविवार को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए दोनों ग्राम प्रधानों को लखनऊ आमंत्रित किया गया है। दोनों ही ग्राम प्रधान पुरस्कार प्राप्त करने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हो गए है। गौरतलब है कि ग्राम कारब के प्रधान शिशिर चौधरी को इससे प...