गोरखपुर, मई 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। टीम में चयनित जिले के दो खिलाड़ी आदित्य यादव व अनीस अहमद समेत टीम 20 मई तक स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नारायणपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली अंडर-20 बालक राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है। रविवार को हुए अपने पहले ही लीग मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता में आगे की राह बनाई। अब टीम अगला तीन मैच सिक्किम, लद्दाख व मणिपुर के साथ खेलेगी। टीम में मिड फिल्डर के रूप में शामिल गोरखपुर के खिलाड़ी आदित्य यादव ने अपने ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। गोरखपुर फुटबाल संघ के सचिव हमजा खान ने बताया कि अपने पहले ही मैच में पूरी टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...