सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पशुपालन, निदेशालय के निर्देशानुसार, 28 सितंबर को राज्यव्यापी रेबिज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन प्रस्तावित है। रेबिज रोधी निःशुल्क टीकाकरण के तहत कुल 200 श्वानों का टीकाकरण किया जाना है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए जिले के सीवान सदर अनुमंडल में राजकीय पशु चिकित्सालय व महाराजगंज अनुमंडल में प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय, महाराजगंज में आयोजित किया जाना है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. एहसानुल होदा ने बताया कि पशुपालन, निदेशालय, बिहार के निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के तहत राजकीय पशु चिकित्सालय सीवान व प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सालय, महाराजगंज में सुबह 8 बजे पूर्वाह्न से शाम 5 बजे तक श्वान प्रजाति के पशुओं को निःशुल्क रेबीज रोधी टीकाकरण किया जाना है। उन्हों...