अयोध्या, जून 18 -- अयोध्या। जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र मिला है। नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए अस्पताल को कई टेस्ट से गुजरना पड़ता है। एनक्यूएएस की टीम अस्पताल का निरीक्षण करती है। कई बिन्दुओं पर अस्पताल की जांच की जा जाती है। इसमें पास होने पर अस्पताल को यह सर्टिफिकेट मिलता है। जिले के सेवरा व महांवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को यह प्रमाण दिया गया है। एनएचएम के मिशन डायरेक्टर की तरफ से इसके सम्बंध में पत्र जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...