भागलपुर, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दो अनुमंडलों में नये एसडीपीओ की पदस्थापना कर दी गई है। इन दोनों अनुमंडलों में प्रभार में एसडीपीओ कामकाज चल रहा था। गृह विभाग ने दोनों एसडीपीओ की पदस्थापना के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें नालंदा के साइबर क्राइम के पुलिस उपाधीक्षक ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर वन के एसडीपीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है। ये 56वीं- 59 वीं बैच के बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वहीं 64 वीं बैच के डीएसपी शैलेश प्रीतम को बनमनखी का नया एसडीपीओ बनाया गया है। वे फिलहाल सीवान में ट्रैफिक डीएसपी के रूप में कार्यरत हैं। पिछले डेढ़ महीने से बनमनखी में एसडीपीओ कार्यालय प्रभार में चल रहा था। उसी तरह सदर वन में भी करीब दो सप्ताह से प्रभारी एसडीपीओ के सहारे काम लिया जा रहा था। एक सप्ताह के भीतर दोनों स्था...