जहानाबाद, नवम्बर 15 -- मेहन्दीया, एक प्रतिनिधि। जिले के दोनों विधानसभा अरवल एवं कुर्था सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू जिला प्रवक्ता मनोरंजन कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने अपने आवास स्थित सुखी बिगहा गांव में कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि जनता ने इस चुनाव में विकास और स्थिरता के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है।अरवल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार और कुर्था विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी पप्पू कुमार वर्मा की शानदार जीत ने एनडीए को जिले में मजबूती दिलाई है। दोनों उम्मीदवारों की जीत के बाद जिले में एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने नेताओं की जीत पर खुशी जताई।जदयू जिला प्रवक्ता मनोरंजन क...