हाथरस, सितम्बर 18 -- जिले के दस हजार वाहन स्वामियों को चालान से मिलेगी राहत -(A) जिले के दस हजार वाहन स्वामियों को चालान से मिलेगी राहत वर्ष 2017-21 बीच पेडिंग चालान को ई पोर्टल से किया जाएगा खत्म हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। अब शासन स्तर से वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए वर्ष 2017-21 बीच पेडिंग चालान को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ जिले के करीब दस हजार वाहन स्वामियो को मिलेगा। यह चालान कोरोना काल के हैं। अब इन चालान को ई पोर्टल से खत्म किया जाएगा। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में 12 लाख के वाहन डगर तय कर रहे हैं। जिले के ज्यादात्तर लोग हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करते हैं। इस कारण वाहन स्वामियों के चालान किए जाते हैं। कोरोना काल में भी खूब चालान किए गए। ज्यादात्तर मामले में कोर्ट में चल रहे हैं। इस कारण इन चालान का ...