शामली, जुलाई 3 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शासन स्तर से अंतिम चरण में है। इसके बाद मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ होगा। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से गत चुनाव में ग्राम पंचायतवार मतदाता का आंकड़ा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है। इन आंकड़ों में जनपद की दस ग्राम पंचायत ऐसी जिसमें नगर निकायों जितने मतदाता है। इनमें गंगेरु ग्राम पंचायत में 20 हजार से भी अधिक मतदाता है। दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कांधला देहात है। इसलिए दस सबसे बड़े गांव राजनीतिक रूप से अहम है। कारण 230 ग्राम पंचायतों के मतदाताओं में से 15 फीसदी से अधिक मतदाता इन दस ग्राम पंचायतों में है। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्रस्तावित ग्राम पंचायतों का परिसीमन शासन को भेजा जा चुका है। शासन स्तर से इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रस्...